अनुपमा स्टार प्लस का बहुत फेमस शो है

अनुपमा में ऐसे 8 ट्विस्ट आने वाले हैं जो शो को बदल कर रख देंगे

अनुपमा को यशपाल ने नौकरी से निकाल दिया था लेकिन अब वापस अनुपमा को नौकरी मिलने वाली है

आने वाले एपिसोड में अनुपमा का एक्स हसबैंड अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति को प्रपोज करेगा

शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुज अनुपमा को अमेरिका में टैक्सी में बैठते हुए देख लेगा

एक और ट्वीस्ट शो में तब आएगा जब अनुपमा की टैक्सी का पीछा करते हुए अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा

पांचवे ट्वीस्ट में अनुज एक्सीडेंट में अपनी याददाश्त खो देगा

लेटेस्ट ट्रैक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनुज याददाश्त जाने के दौरान अनुपमा के नजदीक आएगा

सीरियल में तोषू और किंजल अमेरिका में है ट्विस्ट तब आएगा जब तोषू अनुपमा को देख लेगा

तोषू और वनराज एक दूसरे से हाथ मिलाकर अनुपमा के खिलाफ एक बार फिर घटिया चाल चलेंगे