रुबीना दिलैक ने 27 नवंबर को जुड़वा बेटियों को जन्म दिया

हाल ही में रुबीना ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई

अब हाल ही में रुबीना ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को दो तस्वीरों के जरिए दिखाया है

वहीं एक वीडियो में वो प्रेग्नेंसी के दौरान अलग-अलग वर्कआउट कर रही हैं

रुबीना ने लिखा- जब मैंने कहा मेरा शरीर मेरा मंदिर है तो लोग हंसते थे

बस इसे जागरूकता के लिए बता रही हूं

मैं आसानी से प्रेग्नेंसी से पोस्टपार्टम के ट्रांसफॉर्मेशन तक पहुंच सकी

रुबीना ने बताया कि सी-सेक्शन के 10वें दिन बाद नेटल योगा शुरू कर दिया

15वें दिन स्विमिंग सेशन के लिए गई और 33वें दिन एक्सरसाइज के लिए गई

रुबीना ने कहा- 36वें दिन बिना सहारे के शीर्षासन की कोशिश की और मुझे खुद पर गर्व है