श्रेनु पारिख ने किया खास अंदाज में पति को बर्थडे विश

टीवी एक्टर अक्षय म्हात्रे आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं

अक्षय के जन्मदिन पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं

एक्टर के खास दिन पर उनकी पत्नी श्रेनु पारिख ने भी अक्षय को बर्थडे विश किया है

श्रेनु ने अपने पति संग खास पलों की तस्वीरों को इकट्ठा कर एक वीडियो बनाया है

वीडियो पर एक्ट्रेस ने लिखा आज इनका बर्थडे है लेकिन मैं इनके जीवन की फोटोबॉम्ब हूं

वहीं इस वीडियो को पोस्ट कर श्रेनु ने लिखा हैपी बर्थडे प्यारे पतिदेव

एक्ट्रेस की पोस्ट पर अक्षय ने रिप्लाई करते हुआ कहा

ये बहुत प्यारा बर्थडे विश था थैंक्यू डियर वाइफ

बता दें कि कपल ने हाल ही में शादी रचाई थी