बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन को प्राइज मनी के संग क्या क्या चीज मिली हैं स्लाइड्स के जरिए जानें



बिग बॉस ट्रॉफी के अलावा MC स्टैन को और भी ईनाम मिला है



31 लाख 80 हजार रुपये एमसी स्टैन को ईनाम में मिला है



इसके साथ ही एमसी स्टैन को चमचमाती कार भी मिली है



BB विनर बनने पर एमसी स्टैन को ट्रॉफी और गिफ्ट्स के अलावा खूब पॉपुलैरिटी मिली है



देखा जाए तो बिग बॉस विनर के तौर पर पहले एमसी स्टैन को नहीं शिव और प्रियंका को देखा जा रहा था



बाद में बिग बॉस 16 का पूरा गेम पलट गया और एमसी स्टैन विनर बनें



एमसी स्टैन 23 साल के हैं और उनका रियल नेम अल्ताफ शेख है



महज 12 साल की उम्र में ही एमसी स्टैन ने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था



लंबे समय तक कव्वाली गाने के बाद एमसी स्टैन को रैप में रुचि आने लगी