बिग बॉस 16 को आखिरकार अपना विनर मिल गया है



MC Stan बिग बॉस ट्रॉफी अपने नाम की है



MC Stan पहले से ही यंग जनरेशन के बीच अपने रैप सॉन्ग की वजह से मशहूर थे



अब वो विनर बनकर वाहवाही लूट रहे हैं



MC Stan का असली नाम अल्ताफ शेख है



MC Stan सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में उनकी कमाई करोड़ों की है



उनकी नेटवर्थ की बात करें तो MC Stan 50 लाख की सपत्ति के मालिक हैं



वह हर महीने अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं



वहीं शिव फर्स्ट रनरप रहे



इनमें से कोई एक विनर बनकर शो से बाहर आएगा