बिग बॉस 16 के फिनाले में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं



इस बार ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी ये कहना मुश्किल है



शो में कोई एक कंटेस्टेंट पैसों से भरा बैग लेकर फिनाले से बाहर हो सकता है



इस लिस्ट में पारस छाबड़ा से लेकर निशांत भट्ट शामिल हैं



मनु पंजाबी ने BB10 में पैसे लेकर ग्रैंड फिनाले छोड़ने का फैसला किया था



बता दें कि उन्हें भी बानी और मनवीर गुर्जर से कम वोट मिले थे



BB12 में दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपये लेकर फिनाले की रेस छोड़ दी थी



BB13 में पारस छाबड़ा ने 10 लाख से भरा ब्रीफकेस लेकर फिनाले की रेस छोड़ दी थी



राखी सावंत 14 लाख से भरा सूटकेस लेकर अपनी जगह त्याग दी थी



BB15 में निशांत भट्ट ने 10 लाख के लिए फिनाले की रेस को बाय कह दिया था