ट्रेंड में हैं बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स के वन लाइनर्स
घर में अर्चना गौतम का सबसे एपिक वन लाइनर है- मार के मोरनी बना दूंगी
फैंस ने अंकित गुप्ता को वन लाइनर किंग का खिताब दिया है
तुम्हारे पास दोस्त भी नहीं दुश्मनी निकालने के लिए.. उनके बेस्ट वन लाइनर्स में से एक है
अब्दु रोजिक जितने क्यूट हैं उतने ही क्यूट उनके वन लाइनर्स होते हैं
जैसे कि.. Very chalak bro, chalak bohot chalak bro
एमसी स्टेन के रैप की तरह उनके वन लाइनर्स भी सटीक होते हैं
शो में एक बार उन्होंने कहा था- ज्वेलरी पर मत जा..तेरा घर जाएंगा उसमें
निमृत कौर अहलूवालिया का वन लाइनर भी फैंस के बीच पॉप्युलर है
उन्हें कई बार कहते सुना गया है- निमृत अकेली कभी न खेली