बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन की नेटवर्थ कितनी है स्लाइड्स के जरिए जानें



एमसी स्टेन बेशक बस्ती के रहने वाले हैं लेकिन उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है



बिग बॉस में कई बार एमसी स्टेन को डेढ़ करोड़ की चेन फ्लॉन्ट करते देखा गया है



इतना ही नहीं एमसी स्टेन ने अपने 80 हजार के जूते भी फ्लॉन्ट किए



शो में अक्सर एमसी स्टेन को लग्जरी आउटफिट पहने देखा जाता था



रिपोर्ट कि मानें तो स्टेन की कुल नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये है



स्टेन की कमाई का जरिया उनके कॉन्सर्ट है



एमसी स्टेन का जन्म 1999 में 29 अगस्त को हुआ था



एमसी स्टेन अभी महज 23 साल के हैं



एमसी ने 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू कर दिया था