ये रिश्ता के नैतिक उर्फ करण मेहरा टीवी पर सालों बाद वापसी कर रहे हैं

करण मेहरा सीरियल मेहंदी वाला घर में नजर आने वाले हैं

इस बात को लेकर एक्टर काफी खुश हैं

41 साल के करण पिछले एक दशक से टीवी का हिस्सा हैं

लेकिन बीच में पत्नी निशा रावल ने जब एक्टर के ऊपर

घरेलू हिंस्सा का आरोप लगाया तो फैंस शॉक्ड हो गए

हालांकि,बाद में ये मामला शांत हो गया

अब दोनों अलग रहते हैं और बेटे की परवरिश निशा अकेले कर रही हैं

आज तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक करण ने सीरियल में अपने किरदार को लेकर कहा

मैं टीवी पर मैं एक मैच्योर किरदार, मनोज अग्रवाल का रोल प्ले करने वाला हूं