सारा खान की शादी आखिर दो महीने बाद ही क्यों टूट गई थी, स्लाइड्स के जरिए जानें

सारा खान डेली शोप के अलावा सलमान खान के शो बिग बॉस 4 में भी नजर आ चुकी हैं

सारा खान बिग बॉस के घर में अली मर्चेंट पर दिल हार बैठी थीं

शो की शुरुआत में सारा और अली पहले दोस्त बने और फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई

प्यार हुआ और इकरार भी हो गया तो इस कपल ने शादी बिग बॉस हाउस में शादी करने का फैसला लिया

बिग बॉस हाउस में जब तक रहे तब तक तो सबकुछ ठीक था

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही सारा और अली के रिश्ते में दरार आ गई

बिगड़ते हुए रिश्ते को देख सारा और अली ने महज शादी के 2 महीने बाद तलाक ले लिया

सारा और अली की टूटी शादी पर उस वक्त काफी विवाद भी हुआ था

ॉ रिपोर्ट कि मानें तो सारा और अली की शादी महज एक पब्लिसिटी स्टंट थी