आरती सिंह ने हाल ही में बताया कि फैमिली फंक्शन में उन्हें साइडलाइन कर दिया जाता था, आखिर क्यों जानें

आरती सिंह ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खुलकर बात की

आरती ने बताया कि फिल्मी फैमिली से होने की वजह से उन्हें कितना सफर करना पड़ा

आरती ने बताया कि जब फैमिली के लोग सेलिब्रेटी होते हैं और लोग आपको कम जानते हैं तो बहुत मुश्किल हो जाता है

आरती ने कहा कि उन्हें फैमिली फंक्शन में भी साइड लाइन किया जाता था

आरती ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि लोग स्टार के संग फोटो क्लिक करवाना चाहते थे

आरती ने कहा कि उस वक्त उन्हें बहुत बुरा फील होता था और दुख लगता था

आरती ने बताया कि कृष्णा और रागिनी जब झलक दिखला जा शो कर रहे थे तो उन्हें हटने के लिए कहा गया

आरती सोचती थीं कि वो भी तो उन्हीं की बहन हैं और ये बातें एक्ट्रेस के मेंटल लेवल को भी अफेक्ट करती थीं

आरती ने कहा कि हालांकि इन चीजों ने उन्हें लाइफ में आगे बढ़ने के लिए पुश भी किया