करण सिंह ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं

उन्होंने तीन बार शादी की है

फिलहाल करण की वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु हैं

इससे पहले करण की दोनों वाइफ टीवी इंडस्ट्री से थीं

करण की दूसरी वाइफ जेनिफर विंगेट थीं

एक बार जेनिफर ने करण को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था

तब करण शूटिंग सेट पर थे

इसके पीछे की वजह ये है कि जेनिफर ने एक बार करण को किसी दूसरी लड़की के साथ देख लिया था

जिसके बाद जेनिफर ने सबके सामने करण को थप्पड़ मारा था

इसके बाद दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ दिया