कौन शख्स है JCB नाम के पीछे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में जेसीबी बुलडोजर अक्सर चर्चाओं का विषय रहता है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी नाम के पीछे कौन-शख्स है?

घर को तोड़ने से लेकर जोड़ने तक JCB कई कामों में यूज होता है.

JCB की फुल फॉर्म की बात करें तो यह Joseph Cyril Bamford है.

जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड ने साल 1945 में जेसीबी की स्थापना की थी.

जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड, JCB के संस्थापक होने के साथ ही एक ब्रिटिश व्यवसायी थे.

जेसीबी बुलडोजर को शुरुआत में सफेद और लाल रंग में पेश किया गया था.

बाद में जेसीबी बुलडोजर का रंग सफेद और लाल से पीला कर दिया गया था.

जेसीबी बुलडोजर का यूज छोटे से लेकर बड़े तक कई काम आसान बनाने मे होता है.