कितने कलर में आती है Honda SP 125?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

होंडा एसपी 125 भारतीय बाजार में खूब पंसद की जाने वाली बाइक्स में से एक है.

क्या आप जानते हैं कि होंडा की ये शानदार बाइक कितने कलर ऑप्शन्स में आती है.

होंडा एसपी 125 कम कीमत में एक बेहतर माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है.

होंडा एसपी 125 भारतीय बाजार में 5 कलर ऑप्शन्स के साथ आती है.

होंडा एसपी 125 बाइक का पहला कलर Imperial Red Metallic है.

कंपनी की ओर से दिया गया बाइक का दूसरा कलर Mat Axis Grey Metallic है.

Honda SP 125 का तीसरा कलर ब्लैक है, जोकि रेड बॉर्डर के साथ आती है.

होंडा की इस बाइक का चौथा कलर Matte Marvel Blue Metallic है.

इसके अलावा आखिरी और पांचवां कलर ऑप्शन Pearl Siren Blue है.