Punch EV की सेफ्टी रेटिंग क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा पंच ईवी एक 5-सीटर कार है. ये गाड़ी क्रैश टेस्ट पास कर चुकी है.

Image Source: bncap.in

टाटा पंच ईवी को भारत NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.

Image Source: bncap.in

पंच ईवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.46 अंक मिले हैं.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को चाइल्ड ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 अंक मिले हैं.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा पंच ईवी में ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए हैं.

Image Source: ev.tatamotors.com

इस इलेक्ट्रिक कार में 360-डिग्री व्यू कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर दिया है.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा की गाड़ी में ऑटो होल्ड के फीचर के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए हैं.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा की ये कार हिल होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ आती है.

Image Source: ev.tatamotors.com

टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: ev.tatamotors.com