5 लीटर पेट्रोल में कितने Km चलेगी Hero Splendor?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर सालों से लोगों की पसंदीदा बाइक बनी हुई है. इसके पीछे की वजह इस मोटरसाइकिल की माइलेज है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है.

Image Source: heromotocorp.com

बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की इस बाइक के इंजन से आउटपुट पर 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

Image Source: heromotocorp.com

स्प्लेंडर में 5 लीटर पेट्रोल डलवाने पर 300 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है.

Image Source: heromotocorp.com

हीरो की ये बाइक 9.8 लीटर टैंक की फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है.

Image Source: heromotocorp.com

स्प्लेंडर प्लस की टंकी फुल कराने पर इसे 588 किलोमीटर की दूरी तक ले जाया जा सकता है.

Image Source: heromotocorp.com