Tesla Model Y को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tesla.com

Tesla Model Y को Euro NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Image Source: tesla.com

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की डिमांड और भी बढ़ सकती है.

Image Source: tesla.com

Euro NCAP ने टेस्ला मॉडल वाई के लेफ्ट हैंड ड्राइव, डुअल मोटर AWD कॉन्फिगरेशन पर टेस्ट किया.

Image Source: tesla.com

यूरो एनसीएपी का ये सेफ्टी टेस्ट राइट-हैंड-ड्राइव मॉडल वाई लॉन्ग रेंज RWD के लिए भी सही है.

Image Source: tesla.com

टेस्ला मॉडल वाई में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग्स दिए गए हैं.

Image Source: tesla.com

टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार में ISOFIX भी जुड़ा है.

Image Source: tesla.com

गाड़ी में सीट बेल्ट रिमाइंडर, इमरजेंसी ब्रेक और ड्राइवर अटेंटिवनेस मॉनिटर भी लगा है.

Image Source: tesla.com

टेस्ला Model Y को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 93 फीसदी रेटिंग दी है.

Image Source: tesla.com

टेस्ला की कार में लेन कीपिंग इंटरवेंशन, स्पीड लिमिट डिटेक्शन और यूनिवर्सल सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया है.

Image Source: tesla.com