Hyundai i20 के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: hyundai.com

हुंडई i20 दमदार फीचर्स से लैस कार है. इस गाड़ी का नाइट एडिशन भी मार्केट में है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई की ये हैचबैक एक 5-सीटर गाड़ी है, जिसमें 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन लगा है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई i20 में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6,000 rpm पर 83 PS की पावर मिलती है.

Image Source: hyundai.com

इस गाड़ी में इंजन के साथ अगर iVT ट्रांसमिशन लगा मिलता है, तब 6,000 rpm पर 88 PS की पावर मिलती है.

Image Source: hyundai.com

इस गाड़ी में लगे इंजन से आउटपुट पर 4,200 rpm पर 114.7 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई की इस कार में एक बार में 37 लीटर तक फ्यूल डलवाया जा सकता है. इस कार में सनरूफ भी लगा है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई i20 इस इंजन के साथ 16-20 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए हैं.

Image Source: hyundai.com

हुंडई i20 के सबसे सस्ते मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 6.87 लाख रुपये है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई की इस गाड़ी के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.43 लाख रुपये है.

Image Source: hyundai.com