Rolls-Royce का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की गाड़ियां शानो-शौकत के लिए जानी जाती हैं. इन कारों में शानदार लग्जरी फीचर्स शामिल होते हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की गाड़ियों में पैसेंजर्स के कंफर्ट का पूरी तरह ध्यान दिया जाता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कंपनी की शुरुआत साल 1904 में हुई थी. इस कंपनी को विलियम रोल्स और हेनरी रॉयस ने शुरू किया था.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कंपनी को आगे जाकर फॉक्सवैगन ने खरीदा और इस कार कंपनी का नाम बदलकर रोल्स-रॉयस मोटर्स कर दिया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

फॉक्सवैगन के बाद साल 1998 में BMW ने ये कार कंपनी खरीद ली और कंपनी का नाम बदलकर रोल्स-रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड कर दिया गया.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

साल 1998 से लेकर अब तक Rolls-Royce कार कंपनी की कमान BMW Group के पास है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

बीएमडब्ल्यू ग्रुप, रोल्स-रॉयस के अलावा, BMW, बीएमडब्ल्यू मोटोराड और मिनी कार कंपनी का मालिक है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में भी रोल्स-रॉयस कारों के कई मॉडल शामिल हैं, जिनमें एक इलेक्ट्रिक कार भी है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन भारत में बिकने वाली सबसे महंगी कार है. इस गाड़ी की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से 12.25 करोड़ रुपये के बीच है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com