Tata Punch की माइलेज कितनी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच सस्ती और बेहतर माइलेज देने वाली 5-सीटर कार है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है, जिससे 87.8 PS की पावर मिलती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच में लगे इंजन से आउटपुट पर 3,150-3,350 rpm पर 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की ये कार पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.09 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच सीएनजी मॉडल में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.99 km/kg की माइलेज देती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली हुई है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस कार में पीछे बैठे पैसेंजर्स के लिए भी AC Vents लगे हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच की एक्स-शोरूम प्राइस 5.50 लाख रुपये से शुरू होकर 9.30 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: cars.tatamotors.com