भारत में Rolls-Royce की सबसे सस्ती कार की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में रोल्स रॉयस की कारों के कई मॉडल शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इस ब्रांड की सबसे सस्ती कार की क्या कीमत है?

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती कार स्पेक्ट्रे बन गई है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.50 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इससे पहले रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती कार घोस्ट थी. लेकिन अब घोस्ट के न्यू जनरेशन मॉडल के लॉन्च होने के बाद स्पेक्ट्रे इस ब्रांड की भारत में सबसे कम कीमत वाली गाड़ी है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे (Rolls-Royce Spectre) एक इलेक्ट्रिक कार है. इस ईवी में 102 kWh का बैटरी पैक लगा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में लगे इंजन से 576.63 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की ये लग्जरी कार सिंगल चार्जिंग में 530 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II हाल ही में इंडियन मार्केट में आई है. इस कार की कीमत 8.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.52 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम अपने लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 करोड़ रुपये से 10.48 करोड़ रुपये तक है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन इस ब्रांड की सबसे महंगी कार है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com