कितने महीने की EMI पर मिल जाएगी बुलेट?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का युवाओं में एक खास क्रेज देखने को मिलता है.

इन बाइक्स को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है.

बुलेट 350 के Heritage वर्जन की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 2 लाख 28 हजार 526 रुपये है.

बाइक को बैंक से लोन लेकर खरीदने पर आपको करीब 2.17 लाख रुपये का लोन मिलेगा.

तीन साल के लिए लोन लेने पर 10 फीसदी ब्याज दर के बाद आपकी 7,500 रुपये की EMI बनेगी.

अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने करीब 6,200 रुपये की EMI देनी होगी.

महीनों में बात की जाए तो तीन साल में 36 महीनों के लिए ये EMI देनी होगी.

इसके अलावा 4 साल की बात करें तो आपको 48 महीने के लिए ईएमआई देनी पड़ेगी.

आप बुलेट 350 के हेरिटेज प्रीमियम मॉडल को दिल्ली में 2.34 लाख रुपये कीमत पर ले सकते हैं.