अंबानी परिवार में सबसे महंगी कार किसके पास है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में की जाती है.

इनकी दौलत लाइफस्टाइल के साथ ही इनके महंगे कार कलेक्शन में भी दिखाई देती है.

मुकेश अबानी या नीता अंबानी ही नहीं बल्कि इनके बच्चों के पास भी शानदार कार कलेक्शन है.

क्या आपको यह बात पता है कि अंबानी परिवार में किसके पास सबसे महंगी कार है.

अंबानी परिवार और भारत में सबसे महंगी कार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है.

नीता अंबानी के पास 90 करोड़ रुपये की कार है, जिसका नाम ऑडी A9 कैमलियन है.

नीता अंबानी की ऑडी A9 लगभग 600 हॉर्सपावर और 4.0 लीटर V8 इंजन के साथ आती है.

नीता अंबानी की ऑडी A9 कार को स्पेनिश डिजाइन डैनियल गार्सी ने डिजाइन किया है.

कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि डिजाइन को बटन दबाकर बदला जा सकता है.