जेसीबी बुलडोजर में JCB की फुल फॉर्म क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में जेसीबी बुलडोजर की पॉपुलेरिटी किसी से छिपी नहीं है.

आए दिन अलग-अलग राज्यों में इसका इस्तेमाल होता रहता है.

घर को तोड़ने से लेकर जोड़ने तक JCB कई कामों में यूज होता है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर में JCB की फुल फॉर्म क्या है?

JCB की फुल फॉर्म की बात करें तो यह Joseph Cyril Bamford है.

दरअसल, यह एक ब्रिटिश कंपनी का नाम है, जिसे 1945 में स्थापित किया गया था.

जेसीबी बुलडोजर मशीन को शुरुआत में लाल और सफेद रंग में पेश किया गया था.

बाद में जेसीबी बुलडोजर का रंग सफेद और लाल से पीला कर दिया गया था.

जेसीबी को बैकहो लोडर भी कहा जाता है, जोकि कई चीजों में काम आता है.