डॉ. रोहित मयनामपल्ली तेलंगाना की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. तेलंगाना के MLA की कार की फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है.
Image Source: instagram.com/mynampally.rohith
रोहित मयनामपल्ली ने डीप ब्लैक शेड में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदा है. इस कार की कीमत तीन करोड़ रुपये है.
Image Source: instagram.com/suryateja_chowdary
मर्सिडीज की इस कार के प्रीमियम फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच की दो डिस्प्ले लगी हैं. इनमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरी इस कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है.
Image Source: mercedes-benz.co.in
इस ईवी में मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, हीट और कूल सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
Image Source: mercedes-benz.co.in
मर्सिडीज-बेंज G580 EQ के ICE वर्जन की तरह इस इलेक्ट्रिक कार को भी ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है. इस गाड़ी में चारों पहियों के लिए चार मोटर दी गई हैं.
Image Source: mercedes-benz.co.in
मर्सिडीज की इस कार में फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है, जिससे इस गाड़ी को 32 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.