करोड़ों की Rolls Royce से चलते हैं ये MLA

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत के सबसे अमीर विधायक एमटीबी नागराज माने जाते हैं.

एमटीबी नागराज के पास शानदार कारों का एक बड़ा काफिला है.

इन्हें राजनीति के साथ ही लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है.

इनमें रोल्स-रॉयस से लेकर फरारी-रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं

एमटीबी नागराज के कार कलेक्शन में रोल्स-रॉयस फैंटम सीरीज VIII शामिल है

रोल्स-रॉयस की इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है जो काफी खूबसूरत है.

रोल्स-रॉयस की इस कार में 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी13 इंजन मिलता है.

यह इंजन 563 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

इसके अलावा इनके गैराज में 4 करोड़ रुपये की फरारी भी मौजूद है.