भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: evayve.com

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इसी डिमांड के चलते कई नई गाड़ियां भी लॉन्च हो रही हैं.

Image Source: evayve.com

कोई भी नई इलेक्ट्रिक कार लेने से पहले लोग उसकी रेंज पता करने के साथ ही कार की कीमत के बारे में भी जानना चाहते हैं.

Image Source: evayve.com

जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक ऐसी ही कार लॉन्च हुई जो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई.

Image Source: evayve.com

Eva जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है. ये कार बैटरी सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड किलोमीटर दो मॉडल में मार्केट में है.

Image Source: evayve.com

Eva तीन वेरिएंट में मार्केट में लाई गई है- Nova, Stella और Vega.

Image Source: evayve.com

Eva की एक्स-शोरूम प्राइस 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 4.49 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: evayve.com

Eva में एक साथ दो लोग और एक बच्चा साथ में सफर कर सकते हैं.

Image Source: evayve.com

देश की ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार तीन बैटरी पैक 9 kWh, 12.6 kWh और 18 kWh के साथ बाजार में है.

Image Source: evayve.com

इस ईवी के बेस मॉडल की रियल रेंज 125 किलोमीटर, मिड-वेरिएंट की रियल रेंज 175 किलोमीटर और टॉप-वेरिएंट की रियल रेंज 250 किलोमीटर बताई जा रही है.

Image Source: evayve.com