क्या खुल चुका है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

इस हाइवे का 3.5 किलोमीटर सेक्शन पूरी आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

212 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे ट्रैवल टाइम सिर्फ और सिर्फ 2.5 घंटे कर देगा.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को बनाने में कुल 12 हजार करोड़ की लागत आई है.

इस एक्सप्रेसवे का निर्माण चार सेक्शन में किया गया है, जोकि अक्षरधाम से शुरू होता है.

इस एक्सप्रेसवे का अक्षरधाम मंदिर से लोनी तक का पहला 18 किलोमीटर टोल फ्री होगा.

इसका मतलब यह है कि 18 किलोमीटर तक यात्रियों को कोई भी टोल नहीं देना होगा.

एक्सप्रेसवे का डाट काली से आशारोड़ी तक फैला 3.5 किमी का सेक्शन अब पूरी तरह से चालू है.

इससे पहले तीन लेन चालू थी, जिसके बाद अब छह लेन आम लोगों के लिए खोल दी गई हैं.