भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर कौन-सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: honda2wheelersindia.com/tvsmotor.com

फरवरी 2025 की स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. इस महीने किस स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई, आइए जानते हैं.

Image Source: honda2wheelersindia.com

फरवरी 2025 में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर सुजुकी एक्सेस बना है.

Image Source: suzukimotorcycle.co.in

पिछले महीने सुजुकी के इस स्कूटर की 59,034 यूनिट्स सेल हुई थीं, जो कि 2024 की तुलना में 2,566 यूनिट्स ज्यादा हैं.

Image Source: suzukimotorcycle.co.in

फरवरी 2025 की स्कूटर की सेल में टीवीएस जुपिटर दूसरे नंबर पर है.

Image Source: tvsmotor.com

पिछले महीने फरवरी में जुपिटर की 1,03,576 यूनिट्स की सेल हुई है.

Image Source: tvsmotor.com

टीवीएस को जुपिटर की सेल में 40.23 फीसदी का एनुअल बेनिफिट हुआ है.

Image Source: tvsmotor.com

होंडा एक्टिवा फिर एक बार इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.

Image Source: honda2wheelersindia.com

होंडा एक्टिवा की फरवरी 2025 में 1,74,009 यूनिट्स की सेल हुई.

Image Source: honda2wheelersindia.com

फरवरी 2024 की तुलना में एक्टिवा की 26,125 यूनिट्स कम बिकीं. देखा जाए तो होंडा को एक्टिवा की सेल में 13.05 फीसदी का घाटा हुआ है.

Image Source: honda2wheelersindia.com