Innova Hycross की ऑन-रोड कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस सेल्फ-चार्जिंग हाईब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की ये कार 7 और 8-सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की एक्स-शोरूम प्राइस 19.94 लाख रुपये से शुरू होकर 31.34 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com

इनोवा हाईक्रॉस के बेस मॉडल की नोएडा में ऑन-रोड प्राइस 23.37 लाख रुपये है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस गाड़ी के टॉप मॉडल की ऑन-रोड कीमत 33.42 लाख रुपये है.

Image Source: toyotabharat.com

इनोवा हाईक्रॉस में 1987 cc इंजन लगा है, जिससे 172.99 - 183.72 bhp की पावर और 188-209 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस कार के इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगा है.

Image Source: toyotabharat.com

इनोवा में मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी मिलता है.

Image Source: toyotabharat.com

इनोवा की इस कार में बेहतर स्पेस मिलता है. यहां तक कि थर्ड रो में भी आराम से बैठा जा सकता है.

Image Source: toyotabharat.com