1 लीटर पेट्रोल में कितने Km चलेगी Platina?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bajajauto.com

बजाज की बाइक्स कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: bajajauto.com

बजाज प्लेटिना 100 भी इसी तरह की बाइक है. इस मोटरसाइकिल की कीमत 70 हजार रुपये की रेंज में है.

Image Source: bajajauto.com

प्लेटिना 100 में 4-स्ट्रोक, DTS-i इंजन लगा है, जिसके साथ में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की इस बाइक में लगे इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 PS की पावर मिलती है.

Image Source: bajajauto.com

प्लेटिना 100 में लगे इंजन से 5,500 rpm पर 8.3 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज प्लेटिना 100 एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की ये बाइक 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है. इस बाइक की टंकी फुल कराने पर इसे 825 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Image Source: bajajauto.com

प्लेटिना 100 की टॉप-स्पीड 90 kmph है. इस बाइक के फ्रंट में 130 mm और रियर में 110 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं.

Image Source: bajajauto.com

बजाज प्लेटिना 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 68,890 रुपये से शुरू है.

Image Source: bajajauto.com