कितना माइलेज देती है Land Rover Defender?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

लैंड रोवर डिफेंडर काफी पॉपुलर और महंगी SUV मानी जाती है.

क्या आप जानते हैं कि लैंड रोवर डिफेंडर कितना माइलेज देती है.

डिफेंडर का टफ डिजाइन और मजबूत बॉडी इसे स्टाइलिश लुक देती है.

इस SUV में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जो 296 bhp से 395 bhp तक की पावर देते हैं.

लैंड रोवर डिफेंडर का माइलेज 6.8 से 14.01 किलोमीटर प्रति लीटर माना जाता है.

डिफेंडर डीजल का माइलेज 11.4 से 14.01 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच है.

डिफेंडर के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 6.8 से 11.5 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच है.

डिफेंडर में एडवांस 4x4 ड्राइव सिस्टम के साथ 291mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Defender का केबिन 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है.