भारत में सबसे ज्यादा बिका ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: olaelectric.com/chetak.com

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. जनवरी 2024 की ईवी सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है.

Image Source: olaelectric.com

जनवरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में ओला इलेक्ट्रिक का नाम टॉप पर है. ओला ने बजाज, टीवीएस और एथर को पहले महीने में पीछे छोड़ दिया है.

Image Source: olaelectric.com/atherenergy.com

साल 2025 के पहले महीने में ओला इलेक्ट्रिक ने 24,330 यूनिट्स की सेल की है.

Image Source: olaelectric.com

वहीं टीवीएस मोटर कंपनी ओला से कुछ ही यूनिट्स पीछे रह गई. टीवीएस के 23,788 स्कूटर जनवरी में बिके हैं.

Image Source: tvsmotor.com

बजाज ऑटो ने भी पहले महीने की सेल में 20 हजार का आंकड़ा पार किया. जनवरी में बजाज ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 21,294 यूनिट्स बेचीं.

Image Source: chetak.com

एथर एनर्जी का नाम इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट में चौथे नंबर पर है. इस कंपनी की 12,895 यूनिट्स की सेल हुई है.

Image Source: atherenergy.com

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल में ओला, टीवीएस और बजाज के बीच तगड़ा कंप्टीशन देखा जा सकता है.

Image Source: olaelectric.com

भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए हुए है.

Image Source: olaelectric.com

ओला ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर के Gen 3 मॉडल S1 Pro, S1 Pro+, S1X और S1X+ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.

Image Source: olaelectric.com