कितने करोड़ रुपये की है सोनम कपूर की नई मर्सिडीज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं.

हाल ही में सोनम कपूर ने एक और नई लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज एस-क्लास खरीदी है.

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास समेत सोनम कपूर ने पिछले एक साल में 4 कारें खरीदी हैं.

Mercedes-Benz S350d सेडान सफेद कलर में बेहद प्रीमियम दिखती है.

मर्सिडीज की इस कार की कीमत की बात करें तो यह 1 करोड़ 79 हजार रुपये एक्स-शोरूम है.

सोनम कपूर की इस कार में LED हेडलाइट्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स मिलते हैं.

इस मर्सिडीज में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ADAS सिस्टम और सॉफ्ट-क्लोज डोर्स मिलते हैं.

मर्सिडीज की इस कार में 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है.

पहले सोनम कपूर ने Porsche, Defender और Range Rover Autobiography भी खरीदी थी.