दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल के लिए देने होंगे कितने पैसे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लोगों को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का बड़ा तोहफा मिलने वाला है.

दिल्ली से देहरादून तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे का ज्यादातर हिस्सा आम लोगों के लिए खुल चुका है.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कई मायनों में खास होने वाला है, जिससे लोगों का सफर बेहद आसान होगा.

दिल्ली से देहरादून का यह एक्सप्रेसवे करीब 210 किलोमीटर लंबा बनाया गया है.

दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर लोनी तक का 18 किलोमीटर का रास्ता पूरी तरह टोल फ्री रहेगा.

इस हाईवे पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा. यानी इस मार्ग पर टोल टैक्स का नया नियम लागू होगा.

इस एक्सप्रेसवे पर आप जितना वाहन चलाएंगे, सिर्फ उतनी दूरी का ही टोल देना पड़ेगा.

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 18 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है.

इस एक्सप्रेस-वे में पांच रेलवे ब्रिज के अलावा 16 जगह पर एग्जिट और एंट्री प्वाइंट बनाए हैं.