दुनिया की सबसे महंगी Rolls-Royce कार की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत ही नहीं, दुनियाभर में रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि इस ब्रांड की कारों को खरीदना किसी आम व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में भी रोल्स रॉयस की गाड़ियां के चार मॉडल शामिल हैं. इन सभी कारों की कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में बिकने वाली सबसे महंगी रोल्स रॉयस कलिनन है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

वहीं दुनिया की सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार बोट टेल है. इस गाड़ी की केवल तीन ही यूनिट कंपनी ने बनाई.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत 28 मिलियन US डॉलर है जो कि भारतीय करेंसी में 232 करोड़ रुपये के बराबर है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार को एक नाव के जैसा लुक दिया गया है. कंपनी ने इस गाड़ी को अपनी 1910 की एक विंटेज कार की तरह बनाया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस बोट टेल में एक साथ चार लोग सफर कर सकते हैं. इस कार में कई शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारों में लोगों के कंफर्ट का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com