सबसे पावरफुल JCB बुलडोजर कौन-सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी बुलडोजर का यूज छोटे से लेकर बड़े तक कई कामों में किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि सबसे पावरफुल जेसीबी बुलडोजर कौन-सा है?

सबसे पावरफुल बुलडोजर JCB 3DX ECO Excellence और 4DX माने जाते हैं.

JCB 3DX ECO Excellence में 92 HP का इंजन मिलता है और इसका वजन 7460 किलो है.

JCB 3DX ECO Excellence की कीमत लगभग 35 से 38 लाख रुपये के बीच है.

JCB 4DX बैकहो लोडर की कीमत 36 लाख से शुरू होकर 40 लाख रुपये तक होती है.

सबसे महंगे बुलडोजर की बात की जाए तो यह JCB NXT 140 Excavator है.

जेसीबी के इस बुलडोजर की कीमत 45 लाख रुपये से 47 लाख रुपये के बीच है.

JCB के अलावा कई और कंपनियों के बुलडोजर भी भारत में मिलते हैं.