दुनिया की पहली Flying car की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: alef.aero

दुनिया की पहली फ्लाइंग कार का सफल परीक्षण हो चुका है. इस गाड़ी को Model Zero नाम दिया गया है.

Image Source: alef.aero

यूएस बेस्ड Alef Aeronautics ने इस गाड़ी को बनाया है. इस फ्लाइंग कार पूरी तरह से एक गाड़ी के जैसा ही आकार दिया गया है.

Image Source: alef.aero

Alef ने इस फ्लाइंग कार का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये कार हवा में उड़ती नजर आ रही है.

Image Source: alef.aero

कोई गाड़ी जिस तरह सड़क पर चलती है, उसी डायरेक्शन में ये कार हवा में Verically उड़ती नजर आई.

Image Source: alef.aero

दुनिया की ये पहली फ्लाइंग कार हवा में 90-डिग्री के एंगल तक घूम भी सकती है. इस फ्लाइंग कार की टेस्टिंग कैलिफोर्निया के San Mateo में की गई है.

Image Source: alef.aero

Alef के शेयर किए वीडियो में ये कार सड़क पर खड़ी गाड़ी के ऊपर से भी निकतली नजर आई.

Image Source: alef.aero

Model Zero को लो-स्पीड व्हीकल कैटेगरी में रखा गया है, क्योंकि ये कार एक घंटे में 25 मील की दूरी ही तय कर पाती है.

Image Source: alef.aero

इस गाड़ी की ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर और फ्लाइट रेंज 160 किलोमीटर है.

Image Source: alef.aero

दुनिया की इस पहली फ्लाइंग कार की कीमत 2,99,999 डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी में 2.62 करोड़ रुपये के बराबर है.

Image Source: alef.aero