Tata Punch के सबसे सस्ते मॉडल की ऑन-रोड कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच पिछले साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस गाड़ी का बेस मॉडल प्योर (पेट्रोल) है. ये कार सीएनजी पावरट्रेन में भी आती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की इस कार को खरीदने पर RTO के 49,032 रुपये लगते हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच के बेस मॉडल का इंश्योरेंस कराने के 34,679 रुपये जमा होते हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत इन सभी टैक्स को मिलाकर 6,96,911 रुपये हो जाती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच के टोटल 31 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा पंच के टॉप वेरिएंट Creative Plus S Camo AMT की एक्स-शोरूम प्राइस 10,31,990 रुपये है.

Image Source: cars.tatamotors.com

Creative Plus S Camo AMT वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 11,95,178 रुपये है.

Image Source: cars.tatamotors.com