भारत में किस शख्स के पास है सबसे महंगी कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में सबसे महंगा कार ब्रांड रोल्स-रॉयस है. इस ब्रांड की कारें लग्जरी फीचर्स से लैस होती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

वहीं रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार Phantom VIII EWB 22 करोड़ रुपये में बिकी है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की ये कार देश के बड़े उद्योगपति और कारों के शौकीन शख्स योहान पूनावाला ने खरीदी है.

Image Source: instagram.com/yohanpoonawalla

योहान पूनावाला के पास केवल ये कार ही नहीं, बल्कि गाड़ियों का एक शानदार कलेक्शन है.

Image Source: instagram.com/yohanpoonawalla

योहान पूनावाला के कलेक्शन में शामिल गाड़ियों पर कस्टमाइज्ड P का निशान भी लगा होता है.

Image Source: instagram.com/yohanpoonawalla

पूनावाला के कलेक्शन में रोल्स-रॉयस के अलावा बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्शे और मर्सिडीज जैसी कई लग्जरी ब्रांड की कारें शामिल हैं.

Image Source: instagram.com/yohanpoonawalla

योहान पूनावाला कार चलाने का शौक रखते हैं. उन्हें कई स्पोर्ट्स कार चलाते भी देखा गया है.

Image Source: instagram.com/yohanpoonawalla

योहान पूनावाला के कार कलेक्शन में डिफेंडर भी शामिल है.

Image Source: instagram.com/yohanpoonawalla

रोल्स-रॉयस की ये कार कई लग्जरी फीचर्स से लैस है. इसलिए ये देश में बिकने वाली सबसे महंगी कार भी है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com