कितना माइलेज देती है Bajaj Pulsar N160?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हाल ही में बजाज ऑटो ने Pulsar N160 का नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है.

बजाज पल्सर N160 में 165-सीसी सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है.

पल्सर N160 बाइक की शुरुआती कीमत की बात की जाए तो यह 1.22 लाख रुपये से शुरू होती है.

पल्सर के चार वेरिएंट इंडियन मार्केट में मौजूद है, जिनमें टॉप वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख एक्स-शोरूम है.

बजाज पल्सर N160 के एवरेज माइलेज की बात करें तो यह 48 किमी प्रति लीटर है.

ARAI के दावे के मुताबिक Bajaj Pulsar N160 का माइलेज 51.6 किमी प्रति लीटर है.

बाइक की खासियत की बात करें तो बजाज पल्सर बाइक 14 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है.

इसका मतलब यह है कि फुल टैंक कराने पर यह बाइक 722 किलोमीटर चल सकती है.

इस बाइक में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. जिसका कर्ब वेट 152 किलोग्राम है.