टेस्ला CEO एलन मस्क ने हाल ही में बताया कि कंपनी Model Y का एक किफायती वर्जन लॉन्च करने वाली है, जिसे रुपये की तुलना में अधिक सस्ते दाम पर उतारा जाएगा.
Image Source: Tesla
पहले माना जा रहा था कि यह कोई नया मॉडल (Model 2) होगा, लेकिन अब साफ है कि यह Model Y का छोटा और हल्का वर्जन होगा.
Image Source: Tesla
डिजाइन और तकनीक टेस्ला के ही स्टैंडर्ड की होगी, ताकि ग्राहकों को वही सेम अनुभव मिले
Image Source: Tesla
एलन मस्क ने कहा है कि इस नए वर्जन का प्रोडक्शन 2025 के अंत तक शुरू हो सकता है.
Image Source: Tesla
अब तक इस वर्जन का नाम नहीं तय हुआ है. यह मॉडल Y की एक ट्रिम हो सकती है या अलग नाम से आएगी.
Image Source: Tesla
अगर ये नया वर्जन भारत में आता है, तो इसकी कीमत 40–45 लाख रुपये के भीतर हो सकती है.
इससे Tata, BYD और MG जैसी EV कंपनियों को सीधा मुकाबला मिल सकता है.
Image Source: Tesla
Model Y टेस्ला की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसका नया सस्ता वेरिएंट मिडिल क्लास और युवाओं के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदने का बढ़िया मौका हो सकता है.
Image Source: Tesla
ये नया मॉडल भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में टेस्ला की कीमतें कम करेगा और ज्यादा लोगों को खरीदने का मौका देगा.