भारत में किन गाड़ियों से होगी Tesla Model-Y की टक्कर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: Tesla

Tesla ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, Model Y को लॉन्च किया है.

Image Source: Tesla

भारत में EV सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और टेस्ला की एंट्री से कॉम्पिटीशन और भी बढ़ेगा.

Image Source: Tesla

 Model Y की शुरुआती कीमत 59.99 लाख रुपये रखी गई है. ये एक परफॉर्मेंस बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV है.

Image Source: Tesla

Model Y 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 4.4 सेकंड में पकड़ती है. टॉप स्पीड 217 किमी/घंटा और सिंगल चार्ज पर 533 किमी की रेंज मिलती है.

Image Source: Tesla

Model Y को BYD Sealion 7 कड़ी टक्कर दे सकती है. इसमें 12 स्पीकर, वायरलेस चार्जर और 15.6 इंच का रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम है.

Image Source: Tesla

BMW iX1 में 66.4kWh की बैटरी मिलती है जो 417-440 किमी की रेंज देती है. इसके फीचर्स और ब्रांड वैल्यू इसे टेस्ला के लिए एक सीधा मुकाबला बनाते हैं.

Image Source: Tesla

Hyundai IONIQ 5 में ड्यूल 12.3 इंच डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम सीटिंग मिलती है, जो इसे Tesla Model Y का कॉम्पिटिटर बनाती है.

Image Source: Tesla

Kia EV6 में ऑल-व्हील-ड्राइव और शानदार डिजाइन के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यह Model Y को सीधी चुनौती देती है.

Image Source: Tesla

EQA एक और हाई-एंड EV है जो Tesla Model Y को लग्जरी सेगमेंट में चुनौती देती है.

Image Source: Tesla