टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में 15 जुलाई 2025 को लॉन्च किया है.
Image Source: Tesla
इसके साथ ही कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Tesla Model Y को 59.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है.
Image Source: Tesla
Model Y दो वेरिएंट्स RWD (रियर व्हील ड्राइव) और Long Range में आई है.
Image Source: Tesla
RWD वेरिएंट में 60 kWh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी (WLTP रेंज) देती है; जबकि Long Range वेरिएंट में 75 kWh की बैटरी है, जो 622 किमी तक की रेंज देती है.
Image Source: Tesla
टेस्ला का दावा है कि सुपरचार्जर से सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में आपको 238 से 267 किमी तक की रेंज मिल सकती है.
Image Source: Tesla
ऑन-रोड कीमत की बात करें, तो RWD वेरिएंट की कीमत 61,07,190 और Long Range वेरिएंट की कीमत 69,15,190 है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है.
Image Source: Tesla
परफॉर्मेंस के लिहाज से RWD वर्जन 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ता है, जबकि Long Range वर्जन 5.6 सेकंड में यह दूरी तय करता है.
Image Source: Tesla
RWD वर्जन में एक सिंगल मोटर है जो करीब 295 हॉर्सपावर की ताकत देता है.
Image Source: Tesla
ग्राहक अगर फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) फीचर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए एक्स्ट्रा 6 लाख रुपये देने होंगे.