संजय कपूर के बाद कौन है Sona Comstar का चेयरमैन?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर के निधन के बाद कंपनी ने उनका उत्तराधिकारी तय कर लिया है.

संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

अब कंपनी ने जेफरी मार्क ओवरली को सोना कॉमस्टार का नया चेयरमैन नियुक्त किया है.

संजय कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें Chairman Emeritus का पद निधन के बाद दिया गया है.

संजय कपूर के निधन के बाद माना जा रहा था कि कंपनी की जिम्मेदारी उनकी बहनों को मिल सकती है.

जेफरी मार्क ओवरली ने सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.

सोना कॉमस्टार के चेयरमैन जेफरी को इस इंडस्ट्री में 43 साल से ज्यादा का अनुभव है.

1995 में स्थापित सोना कॉमस्टार भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है.

इसका मुख्यालय गुड़गांव में है और इसके प्लांट्स अमेरिका, सर्बिया, मैक्सिको और चीन में हैं.