एक बार फुल चार्ज करने पर कितनी दूरी तय कर सकती है MG Cyberster?

Published by: सोमनाथ चटर्जी
Image Source: Somnath Chatterjee

MG Motor ने भारत में MG Cyberster लॉन्च की है, जो एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है.

Image Source: Somnath Chatterjee

इसमें 77 kWh की बैटरी दी गई है, जिसकी मोटाई केवल 110 मिमी है, जिससे यह कार काफी एयरोडायनामिक बनती है.

Image Source: Somnath Chatterjee

कार में डुअल मोटर सेटअप है, जो 510PS की पावर और 725Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 24.9 लाख रुपये रखी गई है.

Image Source: Somnath Chatterjee

ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Image Source: Somnath Chatterjee

MG Cyberster एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 580 किमी की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: Somnath Chatterjee

Cyberster को स्पोर्टी लुक के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें 4 डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन और 2 रूफ ऑप्शन मिलते हैं.

Image Source: Somnath Chatterjee

इसका सॉफ्ट टॉप रूफ सिर्फ 10 सेकंड में खुलता या बंद होता है. साथ ही, इसमें इलेक्ट्रिक डोर बटन दिए गए हैं.

Image Source: Somnath Chatterjee

कार में Bose का 8-स्पीकर सिस्टम, तीन डिजिटल स्क्रीन, और ADAS जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.

Image Source: Somnath Chatterjee

इसमें स्मार्ट ड्राइविंग मोड्स और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी जैसे एडवांस टेक फीचर्स शामिल हैं.

Image Source: Somnath Chatterjee