क्या ऑडी Q5 अब भी है बेस्ट मिड-साइज लग्जरी SUV?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: Somnath Chatterjee

 ऑडी Q5, Q3 से बड़ी और Q7 से छोटी मिड-साइज लग्जरी SUV है.

Image Source: Somnath Chatterjee

ऑडी Q5 में 2.0 लीटर TFSI टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 265hp और 370Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Image Source: Somnath Chatterjee

Q5 में ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स है.

Image Source: Somnath Chatterjee

Audi Q5 बहुत स्मूथ चलती है और इसका सस्पेंशन आरामदायक है, जो शहर और हाइवे दोनों के लिए बेहतर है.

Image Source: Somnath Chatterjee

Audi Q5 में हल्का स्टीयरिंग है, जो ट्रैफिक में ड्राइविंग को आसान बनाता है.

Image Source: Somnath Chatterjee

Audi Q5 का केबिन सिंपल और साफ-सुथरा है, लेकिन कुछ लेटेस्ट फीचर्स की कमी है.

Image Source: Somnath Chatterjee

Audi Q5 कार में बैठने की अच्छी जगह है, खासकर पीछे की सीटों पर लेगरूम बहुत अच्छा है.

Image Source: Somnath Chatterjee

इसका पेट्रोल इंजन माइलेज के मामले में कमजोर है, आमतौर पर सिंगल डिजिट में रहता है.

Image Source: Somnath Chatterjee

Audi Q5 में डिजिटल डायल और कंट्रोल्स यूज करने में आसान हैं.

Image Source: Somnath Chatterjee