Mahindra की नई 7-सीटर EV की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा ने पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा XEV 9S को 19.95 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ मार्केट में उतारा गया है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार INGLO आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 29.45 लाख रुपये है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

XEV 9S में S का मतलब स्पेशियस है, जिसका मतलब है कि इस कार में स्पेस पर ज्यादा फोकस रखा गया है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा XEV 9S में चार ड्राइव मोड्स और पांच रीजेनरेटिव ब्रेकिंग लेवल दिए गए हैं.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा XEV 9S में Pack One Above में 59 kWh के बैटरी पैक से 521 किलोमीटर की रेंज और 79 kWh के बैटरी पैक के साथ MIDC रेंज 679 किलोमीटर की मिल सकती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

XEV 9S में Pack Two Above में 70 kWh के बैटरी पैक के साथ 600 किलोमीटर की रेंज और 79 kWh के बैटरी पैक के साथ 679 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा की ईवी में Pack Three और Pack Three Above दोनों वेरिएंट में 679 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com

महिंद्रा XEV 9S में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लगा है. इस 7-सीटर कार में 7 एयरबैग्स के साथ लेवल 2 ADAS सिस्टम भी दिया गया है.

Image Source: mahindraelectricsuv.com