6 Airbags वाली टाटा सिएरा की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा सिएरा मंगलावर, 25 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की ये नई 5-सीटर एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में आई है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा सिएरा में इंजन के तीन ऑप्शन दिए गए हैं- 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.5-लीटर इंजन.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा की बाकी एसयूवी की तरह ही सिएरा में भी 6 एयरबैग्स दिए गए हैं.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा मोटर्स की इस कार में 360-डिग्री कैमरा और ADAS लेवल 2 का फीचर भी शामिल है.

Image Source: cars.tatamotors.com

सिएरा में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और पावर्ड ड्राइवर सीट मिली है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा सिएरा में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. इस गाड़ी में फ्रंट सीट्स के साथ ही रियर सीट्स को भी पीछे की तरफ धकेला जा सकता है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा सिएरा की एक्स-शोरूम प्राइस 11.49 लाख रुपये से शुरू है. ये कार 24 वेरिएंट्स में मार्केट में आई है.

Image Source: cars.tatamotors.com

टाटा इस एसयूवी की बुकिंग 16 दिसंबर, 2025 से लेनी शुरू करेगी और 15 जनवरी, 2026 से कार को डिलीवर करेगी.

Image Source: cars.tatamotors.com