भारत में Tesla Model Y की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: tesla.com

टेस्ला मॉडल Y को हाल ही में Euro NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Image Source: tesla.com

एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार इसी साल 2025 में भारत में लॉन्च की गई.

Image Source: tesla.com

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी ये गाड़ी खरीदी है.

Image Source: tesla.com

मॉडल Y दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है.

Image Source: tesla.com

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार में लगी 60 kWh की बैटरी पैक से 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है.

Image Source: tesla.com

Model Y के बड़े बैटरी पैक 75 kWh से 622 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

Image Source: tesla.com

टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग मिलते हैं.

Image Source: tesla.com

सितंबर 2025 में इस गाड़ी की 60 यूनिट्स सेल हो चुकी हैं.

Image Source: tesla.com

टेस्ला मॉडल Y की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू होकर 67.89 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: tesla.com